Author
Ramjee Kumar
Pusa, Bihar
बिहार के समस्तीपुर जिले के पूसा ब्लॉक से कृषि पत्रकार हैं और उन्हें पत्रकारिता में छह वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्होंने प्रातः किरण, नव बिहार टाइम्स (एनबीटी), चंपारण टुडे और झंझाट टाइम्स सहित प्रमुख हिंदी और क्षेत्रीय प्रकाशनों के साथ काम किया है। वर्तमान में, वे कृषि जागरण के सहयोग से कृषि और ग्रामीण रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं, जिसमें कृषि, किसानों, जलवायु परिवर्तन और ग्रामीण आजीविका से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
कुल लेख: 9
×