उप मुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार किसानों की आय वृद्धि, पोषण सुरक्षा और स्वरोजगार के अवसर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मशरूम अवयव योजना (मशरूम किट एवं मशरूम हट) के लिए विशेष कार्यक्रम तैयार की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देते हुए लघु एवं सीमांत किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों और युवा उद्यमियों को उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन में प्रोत्साहन प्रदान करना है। इसके तहत किसानों को मशरूम उत्पादन एवं अवसंरचना निर्माण में आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे ग्रामीण बेरोजगार युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा तथा बाजार की मांग के अनुरूप मशरूम का उत्पादन सुनिश्चित होगा।
वर्ष 2025-26 में इस योजना के लिए 1396.75 लाख रू. की स्वीकृति दी गई है। मशरूम किट के तहत पैडी/ऑयेस्टर मशरूम की प्रति किट लागत 75 रू. रखी गई है, जिस पर 90 प्रतिषत अनुदान यानी 67.50 रू. मिलेगा। बटन मशरूम की प्रति किट लागत 90 रू. है, जिस पर 90 प्रतिषत अनुदान 81.00 रू. मिलेगा। वहीं बाल्टी में मशरूम उत्पादन हेतु प्रति यूनिट लागत 300 रू. है, जिस पर 90 प्रतिषत अनुदान 270 रू. दिया जाएगा। पैडी/ऑयेस्टर और बटन मशरूम के लिए न्यूनतम 25 और अधिकतम 100 किट प्रति किसान तथा बाल्टी मशरूम के लिए न्यूनतम 2 और अधिकतम 10 किट की सीमा निर्धारित की गई है। मशरूम हट निर्माण हेतु प्रति यूनिट लागत 1.795 लाख रू. है, जिस पर 50 प्रतिषत अनुदान 89,750 रू. दिया जाएगा और प्रत्येक किसान को अधिकतम एक हट का लाभ मिलेगा।
योजना के तहत जिलावार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें किसानों को मशरूम उत्पादन की तकनीक सिखाई जाएगी। प्राकृतिक परिस्थितियों में वर्षभर मशरूम उत्पादन के लिए 1500 वर्गफीट क्षेत्रफल पर आधारित तकनीकी मॉडल को स्वीकृति दी गई है। इसके अंतर्गत झोपड़ी निर्माण, भूसे की उपलब्धता, स्पॉन, पॉलिथीन बैग, उपकरण और मिट्टी आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।राज्य के सभी 38 जिलों में योजना का कार्यान्वयन किया जाएगा। सरकार इस योजना के प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएगी तथा प्रशिक्षित किसानों के माध्यम से तकनीकी जानकारी का व्यापक प्रसार करेगी। यह योजना विशेष रूप से महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को उद्यमिता की दिशा में सशक्त बनाएगी।श्री सिन्हा ने कहा कि मशरूम अवयव योजना किसानों की आय वृद्धि, नवाचार, स्थानीय स्व-सहायता और पोषण सुरक्षा के क्षेत्र में बिहार सरकार की एक प्रभावी पहल है। विभागीय योजनाओं का उद्देश्य राज्य के कृषकों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। सरकार का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित होकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हों और बिहार कृषि क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को प्राप्त करे।
मशरूम अवयव योजना 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया
बिहार सरकार की मशरूम अवयव योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें-
1. ऑनलाइन पोर्टल पर जाएं
मशरूम से सम्बंधित योजना (2025-26) के लिए यहां क्लिक करें।
2. रजिस्ट्रेशन विकल्प चुनें।
अपना नाम, मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पता और बैंक खाता विवरण भरें।
3. योजना का चयन करें
लॉगिन करने के बाद मशरूम अवयव योजना का चयन करें।
मशरूम किट या मशरूम हट के लिए संबंधित विकल्प चुनें।
4. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
अगर आप किसी समूह या किसान उत्पादक कंपनी के माध्यम से आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको एनओसी (No Objection Certificate) के साथ करना होगा। अगर व्यक्तिगत आवेदन करना है तो तत्काल जमीन की रसीद या अगर आपके नाम से नहीं है तो वंशावली अनिवार्य है। साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करें।
5. आवेदन सबमिट करें
सभी जानकारी सही से भरने के बाद आवेदन सबमिट करें।
आवेदन की रसीद/प्रिंट सुरक्षित रखें।
अधिक जानकारी के लिए अपने प्रखंड BHO या जिले के DHO से संपर्क करें