बिहार की बागवानी क्षमता ने अंतरराष्ट्रीय पहचान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। जुलाई 2025 को दुबई में आयोजित एक भव्य आम प्रमोशनल कार्यक्रम के जरिए बिहार सरकार ने कृषि उत्पादों के वैश्विक निर्यात को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय पहल की। इस आयोजन में बिहार के प्रीमियम किस्मों के आमों की शानदार प्रस्तुति की गई, जिसने न केवल उपस्थित प्रतिनिधियों का ध्यान खींचा बल्कि बिहार के किसानों के लिए नए बाजारों के द्वार भी खोले।
यह कार्यक्रम एपीडा (APEDA) के सहयोग और अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास के समर्थन से आयोजित किया गया। इसमें बिहार सरकार के कृषि विभाग के अंतर्गत उद्यान निदेशक अभिषेक कुमार (आईएफएस), दुबई स्थित भारत के महावाणिज्यदूत सतीश शिवन, तथा एपीडा के वरिष्ठ प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महावाणिज्यदूत सतीश शिवन ने कहा, बिहार से यूएई सहित अन्य देशों को कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। हम भारत और खाड़ी देशों के बीच व्यापारिक संबंधों को और सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
कार्यक्रम में आम की विविध प्रजातियों की प्रदर्शनी की गई, जिसमें स्वाद, गुणवत्ता और प्राकृतिक मिठास ने यूएई के स्थानीय व्यापारियों और निर्यातकों को खासा प्रभावित किया। यह पहल बिहार के किसानों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजारों में प्रतिस्पर्धा की क्षमता बढ़ाने और उन्हें बेहतर मूल्य दिलाने का सशक्त माध्यम बन सकती है।
बिहार की ओर से उठाया गया यह कदम 'लोकल को ग्लोबल' बनाने की दिशा में एक प्रभावी उदाहरण है, जो भारत के कृषि निर्यात विजन को मजबूती प्रदान करता है।