बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कॉम्फेड) ने अपने लोकप्रिय ब्रांड सलिल सुधा (शुद्ध पेयजल) की बढ़ती बाजार मांग को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में नए डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएँ कॉम्फेड की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर पटना स्थित कॉम्फेड कार्यालय में ऑफलाइन जमा कर सकते हैं। यह कदम वितरण नेटवर्क को मजबूत करने और उत्पाद को व्यापक उपभोक्ता आधार तक पहुँचाने के उद्देश्य से उठाया गया है।
कॉम्फेड ने डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कुछ अनिवार्य योग्यताएँ निर्धारित की हैं। इनमें पेयजल अथवा उपभोक्ता वस्तुओं के कारोबार का अनुभव, शुद्ध पेयजल के सुरक्षित भंडारण की उचित व्यवस्था, सुचारु परिवहन एवं वितरण नेटवर्क तथा पर्याप्त कार्यशील पूंजी शामिल है। इन मानदंडों को पूरा करने वाले आवेदकों को ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
सुधा' ब्रांड ने अपनी गुणवत्ता और उपभोक्ताओं के विश्वास के दम पर न केवल बिहार, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मजबूत पहचान बनाई है। 'सलिल सुधा' शुद्ध पेयजल ने भी इसी गुणवत्ता और विश्वसनीयता के कारण बाजार में अपनी विशिष्ट जगह बनाई है। इस विस्तार योजना पर टिप्पणी करते हुए कॉम्फेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हमारी प्राथमिकता उपभोक्ताओं तक उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करना है। नए डिस्ट्रीब्यूटरों की नियुक्ति से हमारा वितरण तंत्र और मजबूत होगा, जिससे 'सलिल सुधा' दूरदराज के क्षेत्रों तक आसानी से पहुँच पाएगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।"
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने पिछले कुछ वर्षों में सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है और यह पूरे देश के लिए एक प्रेरणा बन गया है। 'सुधा' ब्रांड के उत्पादों की वैश्विक बाजार में बढ़ती स्वीकार्यता बिहार की सहकारी भावना और किसानों की मेहनत का प्रमाण है।
कॉम्फेड का मानना है कि इस पहल से न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि बिहार की सहकारी अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। 'सुधा' ब्रांड की बढ़ती लोकप्रियता बिहार की पहचान को सुदृढ़ कर रही है और इसे एक वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित करने में सहायक सिद्ध हो रही है।