Logo

AgriPress

Dedicated to Farmers

© 2026 AgriPress. All rights reserved.

Made with ❤️ by Abhishek Kumar

कृषि समाचार

लीची किसानों के लिए उन्नत खेती, प्रसंस्करण और विपणन का पंचदिवसीय प्रशिक्षण

AgriPress Staff AgriPress Staff
Updated 13 September, 2025 11:01 PM IST
लीची किसानों के लिए उन्नत खेती, प्रसंस्करण और विपणन का पंचदिवसीय प्रशिक्षण

भाकृअनुप-राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर ने आत्मा, समस्तीपुर के सहयोग से लीची फसल की खेती प्रसंस्करण एवं विपणन विषय पर पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समस्तीपुर जिले के प्रगतिशील किसानों, प्रखंड तकनीकी प्रबंधकों और सहायक तकनीकी प्रबंधकों सहित 30 प्रतिभागियों को लीची उत्पादन से लेकर उसके प्रसंस्करण और विपणन तक की समग्र जानकारी प्रदान करना था।


प्रशिक्षण के दौरान, प्रतिभागियों को लीची बागों में पोषक तत्व प्रबंधन की उन्नत तकनीकों जैसे मृदा परीक्षण, संतुलित उर्वरक उपयोग, जैविक और अकार्बनिक उर्वरकों के समन्वित प्रयोग, और सूक्ष्म पोषक तत्वों की भूमिका से संबंधित व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम विशेष रूप से लीची किसानों को आधुनिक कृषि पद्धतियों से अवगत कराने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया था, ताकि वे अपनी फसल का अधिकतम मूल्य प्राप्त कर सकें।


कार्यक्रम समन्वयक, केंद्र के वैज्ञानिक अंकित कुमार ने इस पहल के महत्व पर जोर देते हुए कहा, हमारा लक्ष्य लीची उत्पादकों को केवल फसल उगाने तक सीमित न रखकर, उन्हें प्रसंस्करण और प्रभावी विपणन रणनीतियों से सशक्त बनाना है ताकि वे अपनी उपज का अधिकतम मूल्य प्राप्त कर सकें। इस तरह के प्रशिक्षण किसानों को बाजार की बदलती मांगों के अनुरूप ढलने में मदद करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करते हैं।



समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रतिभागियों में रामशंकर कुमार (शिवाजीनगर), राजेश कुमार, मो. जाहिद हुसैन (ताजपुर), नीतीश कुमार (समस्तीपुर), सुन्देश्वर पासवान, प्रदीप कुमार (रोसड़ा), राजा कुमार (मोहनपुर), सचिन कुमार साहु, जय शंकर साहु (सिंघिया), राम मनोहर ठाकुर (वारिसनगर), अमन कुमार, विजय कुमार (ताजपुर), दीपक कुमार (विभूतिपुर), चन्द्रशेखर राय (शाहपुर), अनिल कुमार (समस्तीपुर), श्याम कुमार सिंह (खानपुर), पवन कुमार (सरायरंजन), प्रदीप कुमार (उजियारपुर), रमेश कुमार, सोनू साह (पूसा), संतोष कुमार, प्रिंस प्रभाकर (विभूतिपुर), दिनेश कुमार सिंह, दिलीप कुमार (रोसड़ा), हरेराम राय, धर्मेन्द्र कुमार (बिथना), शशि रंजन, सत्यप्रकाश सिंह (प्रखंड तकनीकी प्रबंधक), एवं धर्मदेव भारती (सहायक तकनीकी प्रबंधक) जैसे प्रमुख नाम शामिल थे। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रभात कुमार, इपसीता साम्ल, भाग्‍या विजयन, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी अशोक धाकड़, परियोजना सहायक श्याम पंडित, सज्‍जन कुमार एवं अखंड प्रताप पाण्‍डेय उपस्थित रहे।


यह पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लीची किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से लैस करने और उनकी आजीविका में सुधार लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। इस पहल से लीची उत्पादन में गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ने की उम्मीद है, साथ ही किसानों को अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी, जिससे क्षेत्र की कृषि अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।

Ad
PopUp Ad