Logo

AgriPress

Dedicated to Farmers

© 2026 AgriPress. All rights reserved.

Made with ❤️ by Abhishek Kumar

कृषि समाचार

कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने रद्द किया कार्यक्रम, पूसा विश्वविद्यालय विस्फोट के घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे

AgriPress Staff AgriPress Staff
Updated 24 November, 2025 8:43 PM IST
कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने रद्द किया कार्यक्रम, पूसा विश्वविद्यालय विस्फोट के घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे

डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर) में आज सुबह हुए एक दु:खद हादसे के बाद, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने त्वरित प्रशासनिक और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय दिया। प्रयोगशाला की नियमित सफाई के दौरान एक एसिड बोतल के अचानक विस्फोट हो जाने से तीन सफाईकर्मी गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की जानकारी मिलते ही मंत्री यादव ने अपना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तत्काल स्थगित किया और तुरंत पटना स्थित अपोलो बर्न हॉस्पिटल पहुँचे।


मंत्री यादव ने अस्पताल में उपस्थित वरिष्ठ चिकित्सकों से घायलों की वर्तमान स्थिति और उपचार से संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चिकित्सा टीम को सख्त निर्देशित किया कि घायलों को सर्वोत्तम उपचार मुहैया कराने में किसी प्रकार की देरी या कमी नहीं होनी चाहिए। विशेष रूप से, उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को आवश्यक दवाओं, विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता, उन्नत चिकित्सा सेवाओं और सभी जरूरी चिकित्सा सुविधाओं को बिना किसी बाधा के प्रदान करने के स्पष्ट निर्देश दिए।


गौरतलब है कि मंत्री ने तत्काल विश्वविद्यालय के कुलपति से दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने कुलपति को घायलों और उनके परिवारजनों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक स्तर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत एवं समर्थन उपलब्ध कराया जाना विश्वविद्यालय की प्राथमिक ज़िम्मेदारी है। इस संबंध में उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को आर्थिक एवं मानवीय सहायता देने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के लिए भी निर्देशित किया।


इस बात की जानकारी देते हुए कृषि मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा, ये हमारे अपने लोग हैं, विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली को सुचारु रूप से चलाने वाले कर्मवीर। ऐसे किसी भी दु:खद हादसे में सरकार पूरी तरह उनके साथ खड़ी है। घायलों के संपूर्ण उपचार, देखभाल और आवश्यक सहायता में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।


उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को इस घटना की उच्चस्तरीय और गहन जांच कराने के सख्त निर्देश दिए हैं, ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी प्रयोगशालाओं में सुरक्षा मानकों तथा रासायनिक पदार्थों के भंडारण और हैंडलिंग के नियमों को और अधिक कठोरता से लागू किया जाए। मंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए उनके परिजनों को पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया।

Ad
PopUp Ad