Logo

AgriPress

Dedicated to Farmers

© 2026 AgriPress. All rights reserved.

Made with ❤️ by Abhishek Kumar

कृषि समाचार

GST कटौती का असर: सुधा दूध, मक्खन, पनीर और घी हुए सस्ते

AgriPress Staff AgriPress Staff
Updated 23 September, 2025 12:43 AM IST
GST कटौती का असर: सुधा दूध, मक्खन, पनीर और घी हुए सस्ते

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (काॅम्फेड) ने अपने सुधा ब्रांड के विभिन्न दुग्ध एवं दुग्ध-आधारित उत्पादों के मूल्यों में कमी की घोषणा की है। यह संशोधन केंद्र सरकार द्वारा आयोजित जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप है, जिसमें कुछ दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी दरों में कमी की गई थी। इस कदम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सीधी आर्थिक राहत प्रदान करना है।


काॅम्फेड द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, मक्खन श्रेणी में टेबल बटर 50 ग्राम का मूल्य 32 से घटाकर 31 रुपये, 100 ग्राम का 56 से घटाकर 55 रुपये और 500 ग्राम का मूल्य 275 से घटाकर 270 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, पनीर 100 ग्राम अब 46 रुपये (पहले 47), 200 ग्राम 85 रुपये (पहले 90) और 500 ग्राम 205 रुपये (पहले 210) में उपलब्ध होगा।


दूध उत्पादों में भी महत्वपूर्ण कमी देखी गई है। टेट्रा पैक टोन्ड मिल्क 1000 एम.एल. का मूल्य 74 से घटाकर 73 रुपये, और टेट्रा पैक डी.टी.एम. मिल्क 1000 एम.एल. 70 से घटाकर 68 रुपये कर दिया गया है। एलेस्टर टोन्ड मिल्क के विभिन्न पैक (200 एम.एल., 500 एम.एल., 1000 एम.एल.) के मूल्य भी क्रमशः 15 से 14 रुपये, 33 से 32 रुपये और 64 से 63 रुपये किए गए हैं। एलेस्टर स्टैंडर्ड मिल्क 500 एम.एल. अब 34 रुपये (पहले 35) में मिलेगा। इसके अतिरिक्त, एप्पल जूस 200 एम.एल. का मूल्य 25 से घटाकर 24 रुपये कर दिया गया है।



घी श्रेणी में भी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। स्पेशल पाउच घी 200 एम.एल. अब 143 रुपये (पहले 145), 500 एम.एल. 315 रुपये (पहले 320), स्पेशल टेट्रा पैक घी 500 एम.एल. 325 रुपये (पहले 330) और 1000 एम.एल. 630 रुपये (पहले 640) में उपलब्ध होगा। स्पेशल टीन पैक घी 1 किलोग्राम का दाम भी 650 से घटाकर 640 रुपये कर दिया गया है। बाजार विश्लेषकों का मानना है कि ऐसे कदम उपभोक्ताओं के विश्वास को मजबूत करते हैं और आवश्यक दुग्ध उत्पादों की खपत को बढ़ावा देते हैं।


काॅम्फेड ने उपभोक्ताओं को यह भी आश्वस्त किया है कि बाजार में उपलब्ध पुराने पैकेजिंग वाले उत्पादों पर भले ही पूर्व एम.आर.पी. अंकित हो, उन्हें नई संशोधित दरों पर ही बेचा जाएगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे खरीदारी करते समय दुकानदारों से नई दरों की पुष्टि कर लें। यह पहल जीएसटी दरों में कमी के प्रत्यक्ष लाभ को आम जनता तक पहुँचाने की दिशा में एक ठोस कदम है और सुधा ब्रांड की उपभोक्ताओं के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Ad
PopUp Ad