राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के प्रांगण में छात्र-छात्राओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें से पुरुष वर्ग में 'ज्ञानशेकरन ग्लैडिएटर्स' और महिला वर्ग में 'बत्रा ब्लास्टर्स' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें शारीरिक गतिविधियों के लिए प्रेरित करना था।
पुरुष वर्ग की विजेता टीम ज्ञानशेकरन ग्लैडिएटर्स में अंकित (कप्तान), आनंद, वैभव, नचिकेता, दीपु, अनुज, विवेक, विक्की, शाद और आदित्य शामिल थे। वहीं, महिला वर्ग की विजेता टीम बत्रा ब्लास्टर्स में शालिनी कुमारी, साक्षी, दामिनी कुमारी, खुशी राज, शैल कुमारी और हर्षिता आनंद ने अपना कौशल दिखाया। इन टीमों ने प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विश्वविद्यालय की निदेशक, छात्र-कल्याण श्वेता शांभवी ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्हें सच्ची खेल भावना के साथ खेलने और अपनी प्रतिभा के माध्यम से विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने का आह्वान किया। उनके इस प्रेरणादायक संदेश ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
प्रतियोगिता के समापन के बाद, विजेता टीमों को निर्णायक मंडल और विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी गई। यह आयोजन छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव रहा, जिसने खेल और शिक्षा के संतुलन को प्रदर्शित किया।